हम किसी भी परिस्थिति में घबराये नहीं: रोहित शर्मा

We are not nervous in any situation: Rohit Sharma
ankit@prabhasakshi.com । Feb 25 2018 5:05PM

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत ने कभी भी विपरीत परिस्थितियों पीछे नहीं हटा और सभी ने आक्रामक क्रिकेट खेली जिससे वे सीमित ओवरों की सीरीज में विजेता बने।

केपटाउन। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत ने कभी भी विपरीत परिस्थितियों पीछे नहीं हटा और सभी ने आक्रामक क्रिकेट खेली जिससे वे सीमित ओवरों की सीरीज में विजेता बने। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर तीन मैचों की ट्वेंटी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इसके बाद रोहित ने कहा, ‘‘हम ये सीमित ओवरों की ट्राफियां ले जायेंगे, पूरी सीरीज में हम काफी आक्रामक होकर खेले। एक टीम के तौर पर हम किसी भी परिस्थिति से नहीं घबराये। यही कारण है कि हम यहां विजेता के तौर पर खड़े हैं। ’’

रोहित ने इस शानदार प्रदर्शन के लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ योजनाओं पर चर्चा की और ये कारगर रहीं। हमने गेंद को स्टंप पर रखने की योजना बनायी और पहले छह ओवर में कसी गेंदबाजी की। इसका श्रेय नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को जाता है। यह पूरी तरह से गेंदबाजी प्रदर्शन था।’’।रोहित ने कहा, ‘‘सच कहूं तो हमारा स्कोर 15 रन कम था। क्योंकि पहला हाफ जिस तरह से रहा, मुझे लगता कि हम रास्ता भटक गये हैं। ऐसी चीजें होती हैं और हम इनसे सीख लेते हैं। मुझे लगता है कि यह अच्छा स्कोर था और गेंदबाजों ने हमारे लिये अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के मैच हमें काफी चीजें सीखाते हैं।’’ 

दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी ने भारत को श्रेय देते हुए कहा कि उसने पावरप्ले में बल्ले और गेंद से दबदबे भरा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की और हम बाउंड्री नहीं लगा सकते। पावरप्ले में उनकी और हमारी बल्लेबाजी में 30 रन का फर्क था। मुझे निश्चित रूप से लगा था कि 170 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़