कुछ बदलाव होंगे लेकिन हम 5-1 से जीतने की कोशिश करेंगे: कोहली

Virat Kohli Rings Warning Bell, Says Team Looking to Make it 5-1
admin@PrabhaSakshi.com । Feb 14 2018 6:57PM

विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी।

पोर्ट एलिजाबेथ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी। भारत ने मंगलवार को पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली श्रृंखला जीती। कोहली ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है। फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है। निश्चित तौर पर हम 4-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे।’’ श्रृंखला में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि श्रृंखला में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है। श्रृंखला का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़