किसके लिए कुश्ती करूं... ओलंपिक पर विनेश फोगाट का बड़ा दावा, पीटी ऊषा पर लगाए गंभीर आरोप

Vinesh Phogat
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 11 2024 11:26AM

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी ऊषा की तरफ से तस्वीर शेयर किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं फोगाट को वजन के चलते अयोग्य करार दे दिया गया था।

महिला रेसलर और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी ऊषा की तरफ से तस्वीर शेयर किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं फोगाट को वजन के चलते अयोग्य करार दे दिया गया था। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है जिसके बाद अब वह हरियाणा की जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। 

 

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद जब विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती थीं, उस दौरान पीटी ऊषा उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं। IOA चीफ ने फोगाट के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी। सोशल मीडिया पर फोटो की खासी चर्चा भी हुई थी। दरअसल, वजन कम करने की कोशिश में फोगाट की तबित पर  असर पड़ा था और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया था। अब पहलवान ने आरोप लगाए हैं कि ऊषा ने फोटो शेयर कर राजनीति की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता कि मुझे वहां कौन सा समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि, पीटी ऊषा मैम मिलने अस्पताल आईं थीं। एक फोटो भी क्लि हुई थी। जैसा कि आपने कहा कि बंद दरवाजे के पीछे राजनीति में बहुत कुछ होता है। उसी तरह वहां भी राजनीति हुई। इसलिए मेरा दिल टूट गया। नहीं तो कई लोग थे, जो कह रहे थे कि कुश्ती मत छोड़ो। 

फोटो को लेकर विनेश ने आरोप लगाए हैं कि बगैर किसी जानकारी के तस्वीर खींची गई थी और सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। उन्होंने कहा कि आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहां आपको नहीं पता कि बाहर का जीवन कैसा चल रहा है। आप जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में वहां सिर्फ ये दिखाने के लिए आप मेरे साथ खड़ी हैं, आप बगैर बताए फोटो खींच रहे हो।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़