United Cup: फ्रिट्ज ने ज्वेरेव को हराया, अमेरिका ने जर्मनी पर बढ़त बनाई

taylor fritz
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अमेरिका सोमवार को यहां यूनाइटेड कप मिश्रित टेनिस टीम चैंपियनशिप में जर्मनी पर शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहा। नौवीं रैंकिंग के फ्रिट्ज ने पहली सर्विस पर 96 प्रतिशत अंक हासिल किए जिससे वह इस मुकाबले को 64 मिनट में जीतने में सफल रहे

सिडनी। टेलर फ्रिट्ज ने अपनी शानदार सर्विस के दम पर एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 6-4 से हराया जिससे अमेरिका सोमवार को यहां यूनाइटेड कप मिश्रित टेनिस टीम चैंपियनशिप में जर्मनी पर शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहा। नौवीं रैंकिंग के फ्रिट्ज ने पहली सर्विस पर 96 प्रतिशत अंक हासिल किए जिससे वह इस मुकाबले को 64 मिनट में जीतने में सफल रहे।

इसे भी पढ़ें: Tennis Tournament: एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में नोस्कोवा ने कसातकिना को हराकर उलटफेर किया

बारहवीं रैंकिंग के ज्वेरेव के पास फ्रिट्ज की दमदार सर्विस का कोई जवाब नहीं था। यदि अमेरिका इस मुकाबले में जर्मनी को हरा देता है या फिर 2-3 के अंतर से हारता है तो वह ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़