देश को कोरोना से बचाने के लिए इस स्पैनिश फुटबॉलर ने किया दवा दुकान में काम

toni

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिये विंगर टोनी डोवाले ने फुटबाल छोड़कर फार्मासिस्ट का सफेद कोट पहनने का फैसला किया।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं तो वापिस जाने के लिये अपना सामान पैक कर रहा था जब यह सब हो गया।’’ डोवाले ने चार साल पहले फार्मेसी में स्नातक की डिग्री ली लेकिन कभी इस क्षेत्र में काम नहीं किया।

कोरून्ना (स्पेन)। स्पेन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिये ला लिगा के विंगर टोनी डोवाले ने फुटबाल छोड़कर फार्मासिस्ट का सफेद कोट पहनने का फैसला किया। फार्मेसी में स्नातक औरशीर्ष स्तर के फुटबालर रहे डोवाले थाईलैंड के एक क्लब के लिये खेलते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के समय स्पेन आये हुए थे। उन्होने इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिये उसी तालीम का इस्तेमाल करने का फैसला किया जिसे वह फुटबाल का अपना शौक परवान चढाने के लिये छोड़ चुके थे।

इसे भी पढ़ें: कोविड​​-19: ‘ब्रेक द चेन’ वीडियो में दिखेंगे बाईचुंग भूटिया

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं तो वापिस जाने के लिये अपना सामान पैक कर रहा था जब यह सब हो गया।’’ डोवाले ने चार साल पहले फार्मेसी में स्नातक की डिग्री ली लेकिन कभी इस क्षेत्र में काम नहीं किया। स्पेन में 64000 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं जबकि 4800 से अधिक जानें जा चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़