तमिल थलाइवास ने तेलुगू टाइटंस को हराया, मनजीत छिल्लर ने जुटाए 7 अंक

tamil-thalaivas-defeats-telugu-titans-in-pro-kabddi
anurag@prabhasakshi.com । Nov 27 2018 9:33AM

मनजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवास ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के मैच में तेलुगु टाइटंस को 31-25 से हराया।

पुणे। मनजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवास ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के मैच में तेलुगु टाइटंस को 31-25 से हराया। मनजीत छिल्लर ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए सात अंक जुटाए। अजय ठाकुर ने सात रेड अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया।

इसे भी पढ़ें: जयपुर की बजाय पंचकूला में होंगे जयपुर पिंक पैंथर्स के मुकाबले

टाइटंस की ओर से राहुल चौधरी ने छह अंक बनाए लेकिन उन्हें अपने साथियों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। मध्यांतर तक तमिल थलाइवास की टीम 18-11 से आगे चल रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़