सुमित नागल को मिली निराशा, इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट के पहले दौर में हारे

Sumit Nagal
प्रतिरूप फोटो
Social Media

सुमित नागल को बीएनपी परीबस ओपन के पहले दौर में कनाडा के मिलोस राओनिच ने सीधे सेटों में हरा दिया। रफेल नडाल के नाम वापिस लेने के बाद नागल ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। एटीपी रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज नागल को एक घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 3 . 6, 3 . 6 से पराजय झेलनी पड़ी।

भारत के सुमित नागल को बीएनपी परीबस ओपन के पहले दौर में कनाडा के मिलोस राओनिच ने सीधे सेटों में हरा दिया। रफेल नडाल के नाम वापिस लेने के बाद नागल ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।

एटीपी रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज नागल को एक घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 3 . 6, 3 . 6 से पराजय झेलनी पड़ी। नागल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गए थे लेकिन ऐन मौके पर नडाल के नाम वापिस लेने के बाद मुख्य ड्रॉ में पहुंचे।

नागल जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। अगर वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में आकर बने रहते हैं तो पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़