स्क्वाश महासंघ ने की दीपिका पल्लीकल की आलोचना

squash-rackets-federation-of-india-hits-out-at-dipika-pallikal
admin@PrabhaSakshi.com । Aug 16 2018 11:15AM

भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) ने योग्य विदेशी कोच की कमी पर चिंता जताने पर देश की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक दीपिका पल्लीकल की आलोचना की।

चेन्नई। भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) ने योग्य विदेशी कोच की कमी पर चिंता जताने पर देश की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक दीपिका पल्लीकल की आलोचना की। दीपिका से लेकर सौरव घोषाल जैसे शीर्ष खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इस साल मार्च में टीम के विदेशी कोच मिस्र के अशरफ अल करागुई के हटने के बाद दूसरे विदेशी कोच की नियुक्ति नहीं होने पर नाराजगी जतायी थी। टीम एशियाई खेलों के लिए बिना किसी विदेशी कोच के साथ रवाना हो रही है। एसएफआरआई ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब सारा ध्यान कुछ दिनों में शुरू हो रहे एशियाई खेलों पर होना चाहिए, तो ऐसे में खेलों की तैयारियों से जुड़े लोगों के ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।’’

दीपिका ने दावा किया था कि करागुई का जाना खिलाड़ियों के लिए बड़ी क्षति है और वह राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा तथा भुवनेश्वरी कुमारी को कोच नहीं मानती हैं। करागुई के टीम से हटने की ओर इशारा करते हुए महासंघ के प्रवक्ता ने कहा कि वह (करागुई) निजी कारणों से हटे थे जिसमें एक मुख्य वजह दो प्रमुख महिला भारतीय खिलाड़ियों के बीच अनबन थी। एसएफआरआई ने कहा कि पोंचा और 16 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन भुवनेश्वरी 2002 से ही महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ऐसे समय में जब सबको साथ मिलकर देश के लिए ज्यादा पुरस्कार जीतने के लिए मेहनत करने की जरूरत है तब दीपिका के इस रवैया पर महासंघ को दुख है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़