जब मधुमक्खियों ने हमला तो मैदान पर लेट गए खिलाड़ी और अंपायर
[email protected] । Jun 29 2019 12:55PM
मधुमक्खियों के हमले के समय खुद को बचाने के लिए खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर लेट गये। वे भाग्यशाली रहे की किसी को भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा।
चेस्टर ली स्ट्रीट। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को यहां खेले गये आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान मैदान में मधुमक्खियों के झुंड के हमले के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। मधुमक्खियों के हमले के समय खुद को बचाने के लिए खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर लेट गये। वे भाग्यशाली रहे की किसी को भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को जारी रखना होगा जीत का विजयरथ
खेल में यह रूकावट श्रीलंकाई पारी के 48वें ओवर में आयी। खास बात यह है कि दो साल पहले भी दोनों टीम के बीच मैच में मधुमक्खी के झुंड ने हमला किया था। यह घटना 2017 में जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में घटी थी।
One of those days for Sri Lanka 😐#SLvSA | #CWC19 pic.twitter.com/027Nl8kNtW
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़