भारत का फिर किया नाम रोशन, TOISA में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी सिंधू

sindhu-became-toisa-s-best-player-of-the-year
[email protected] । Mar 6 2020 11:51AM

विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को गुरूवार को यहां चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को ‘मेंटर आफ द ईयर’ पुरस्कार जबकि पूर्व निशानेबाज जसपाल राणा को ‘कोच आफ द ईयर’ चुना गया।

नयी दिल्ली। विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को गुरूवार को यहां चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने ‘अनब्रेकेबल स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स’ पुरस्कार भी जीता। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: भारतीय खिलाड़ियों ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया

पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा गया जबकि महान हाकी खिलाड़ी और तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर को ‘आइकन आफ द सेंचुरी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को ‘मेंटर आफ द ईयर’ पुरस्कार जबकि पूर्व निशानेबाज जसपाल राणा को ‘कोच आफ द ईयर’ चुना गया। 

भारतीय पुरूष हाकी टीम को ‘टीम आफ द ईयर’ और महिला हाकी टीम की कप्तान रानी को ‘इंस्पीरेशन आफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया। युवा निशानेबाज अनीष भानवाला और महिला हाकी टीम की फारवर्ड लालरेमसियामी को ‘इमर्जिंग प्लेयर आफ ईयर’ पुरस्कार के लिये चुना गया। ओलंपिक पदकधारी मुक्केबाज विजेंदर सिंह को ‘यूथ आइकन आफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: T20 women World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को विराट कोहली ने दी बधाई

भारतीय सीमित ओवर टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को ‘क्रिकेटर आफ द ईयर’ और भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को फुटबाल में इस सम्मान से नवाजा गया। दीपिका कुमारी और अभिषेक वर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ‘महिला और पुरूष’ पुरस्कार दिया गया। 

सिंधू ने महिला वर्ग में ‘बैडमिंटन प्लेयर आफ द ईयर’ जीतकर पुरस्कारों की हैट्रिक बनायी जबकि पुरूष वर्ग में बी साई प्रणीत को यह सम्मान मिला। 

रानी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला हाकी खिलाड़ी, ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष हाकी खिलाड़ी, सौरभ चौधरी (पुरूष) और मनु भाकर (महिला) को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का पुरस्कार मिला। भारत के लिये विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहला रजत पदक जीतने वाले अमित पंघाल को पुरूष वर्ग का जबकि लवलीना बोरगोहेन को महिला वर्ग का सम्मान दिया गया।कुश्ती में पुरूष वर्ग में बजरंग पूनिया को जबकि महिला वर्ग में विनेश फोगाट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पहलवान चुना गया।  इन पुरस्कारों में खूबसूरत ट्राफी के अलावा हर्बालाइफ के गिफ्ट वाउचर प्रदान किये गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़