सौरभ गांगुली बनेंगे BCCI के नए बॉस, अमित शाह के बेटे जय शाह बन सकते हैं सचिव

saurabh-ganguly-will-be-the-new-boss-of-bcci-amit-shah-s-son-jai-shah-can-become-secretary
अंकित सिंह । Oct 14 2019 9:18AM

माना जा रहा है कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हो सकते हैं जबकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल भी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। उन्हें टक्कर पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल दे रहे हैं। बृजेश पटेल पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी हैं। हालांकि बीसीसीआई के करीबी सूत्रों की माने तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। सौरभ गांगुली आज नामांकन करेंगे। 

देश के गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हो सकते हैं जबकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल भी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के चुनाव होने हैं। आज नामांकन के लिए आखिरी दिन है। अब तक के बीसीसीआई सीईओ के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़