न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 23 2017 5:27PM

न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर तीन टी20, तीन वनडे के बाद दोनों टेस्ट में भी उसका सफाया कर दिया। न्यूजीलैंड को 109 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने एक विकेट खोकर 18–4 ओवर में हासिल कर लिया।

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर तीन टी20, तीन वनडे के बाद दोनों टेस्ट में भी उसका सफाया कर दिया। न्यूजीलैंड को 109 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने एक विकेट खोकर 18–4 ओवर में हासिल कर लिया। टेस्ट श्रृंखला 2–0 से जीतने के बाद अब न्यूजीलैंड विश्व रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। आसान विकेट पर 14 विकेट गिरे। न्यूजीलैंड के लिये टाम लाथम 41 और कोलिन डे ग्रांडहोमे 33 रन बनाकर नाबाद रहे। 

मेजबान ने एकमात्र विकेट जे रावल के रूप में गंवाया जो 33 रन बनाकर आउट हो गए थे। बारिश के कारण रविवार को तीसरे दिन का खेल धुल गया था। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 65 रन से पिछड़ी थी। लंच तक स्कोर एक विकेट पर 20 रन था जो चाय तक पांच विकेट पर 100 रन हो गया। बाद में पूरी टीम 173 रन पर आउट हो गई। तस्कीन अहमद ने 33 और कामरूल इस्लाम ने नाबाद 25 रन बनाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़