महमूद के गोल से ऐजल एफसी ने मुंबई एफसी को हराया

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 23 2017 4:30PM

ऐजल एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दौर के मैच में मुंबई एफसी को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 79वें मिनट में सीरिया के महमूद अल आमना ने किया।

मुंबई। ऐजल एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दौर के मैच में मुंबई एफसी को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 79वें मिनट में सीरिया के महमूद अल आमना ने किया। 

महमूद इससे पहले गोल करने का एक मौका चूक गए थे लेकिन लालरूआथारा के पास पर उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़