24 साल की उम्र में इस दिग्गज एथलीट की मौत, बना चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक सड़क दुर्घटना में मौजूदा मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हाकिजिमाना की मौत हो गई। जिसके बाद से ही पूरा खेल जगत शोक में डूब गया है। केल्विन को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े 5 महीने से भी कम समय हुआ था।
केन्या के नैरोबी में एक सड़क दुर्घटना में मौजूदा मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हाकिजिमाना की मौत हो गई। जिसके बाद से ही पूरा खेल जगत शोक में डूब गया है। केल्विन को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े 5 महीने से भी कम समय हुआ था। उन्हें लेकर कहा जाता था कि वो खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ेंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
बता दें कि, केल्विन किप्टन ने पिछले साल शिकागो मैराथन में 2:01:35 के साथ मैराथन रिकॉर्ड तोड़ा था। जब एल्डोरेट में घातक दुर्घटना हुई तब वह गाड़ी चला रहे थे।
केल्विन किप्टम ने अपना सफर अलग तरह से शुरू किया था। हाफ-मैराथन सकिंट से शुरुआत करते हुए उन्होंने 2022 में फुल मैराथन में अपना नाम बनाया। इसके साथ ही वालेंसिया मैराथन में डेब्यू पर रिकॉर्ड किए गए चौथे सबसे तेज समय के साथ दुनिया को चौंका दिया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किपटुम की असामयिक मौत से एक सप्ताह पहले ही इस शानदार उपलब्धि की पुष्टी की गई थी।
केलविन किपटुम की सड़क दुर्घटना एल्डोरेट के रिफ्ट वैली शहर के पास हुई। ये क्षेत्र दुनिया के कुछ बेहतरीन दूरी धावकों के लिए जाना जाता है। केलविन टोयोटा प्रीमियो चला रहे थे, जहां अचानक उनका गाड़ी से नियंत्रण खो गया। उनकी गाड़ी सड़क से दूर हट गई और पेड़ से जा टकरा गई। इस घटना में किपटुम के अलावा उनके कोच रवांडा के गेरवीस हाकिजीमना की भी जान चली गई।I am so heart broken 💔 and shocked to learn of the saddening news of passing of Kelvin Kiptum and his coach Gervais Hakizimana. My condolences to both families, friends and all the athletics fans around the globe 🌎.
— Joshua Cheptegei 🇺🇬🇺🇬 🥇🥇 (@joshuacheptege1) February 12, 2024
Traffic accident has robbed us of such a great talent.
Rest… pic.twitter.com/VXgDQNuvJo
अन्य न्यूज़