भारतीय महिला टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीतने पर
anurag@prabhasakshi.com । Feb 23 2018 1:40PM
श्रृंखला में 2–1 की बढत बना चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में उतरेगी तो उसका इरादा वनडे के बाद इस प्रारूप
केपटाउन। श्रृंखला में 2–1 की बढत बना चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में उतरेगी तो उसका इरादा वनडे के बाद इस प्रारूप में भी श्रृंखला अपने नाम करने का होगा। भारत ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2–1 से जीती और पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2–1 से आगे है। बारिश के कारण सेंचुरियन में चौथा मैच नहीं हो सका और अब पांचवें मैच में जीत दर्ज करके हरमनप्रीत कौर की टीम दौरे का शानदार अंत करना चाहेगी।
पहले दो टी20 मैचों में भारत ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सात और नौ विकेट से जीत दर्ज की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच पांच विकेट से जीतकर श्रृंखला में उम्मीदें बरकरार रखी है। चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15–3 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बना लिये थे लेकिन बारिश के कारण खेल रद्द हो गया। भारतीय टीम अगर कल जीतती है तो दक्षिण अफ्रीका के एक ही दौरे पर दो श्रृंखलायें जीतने वाली पहली भारतीय टीम हो जायेगी। इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया में टी20 श्रृंखला जीती थी।
सीनियर खिलाड़ी मिताली राज ने पहले दो मैच में 54 और 76 रन बनाये लेकिन तीसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सकी। स्मृति मंधाना ने तीन मैचों में 28 , 57 और 37 की पारियां खेली। तीसरे टी20 में हरमनप्रीत ने 30 गेंद में 48 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम के पतन के कारण भारतीय पारी 17–5 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 37 और 23 रन बनाये ।इस बार भी बल्लेबाजी का दारोमदार मिताली, स्मृति और हरमनप्रीत पर होगा।
गेंदबाजी में आफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने पहले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिये लेकिन चौथे मैच में 44 रन दे डाले। स्पिनर पूनम यादव और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने भी अभी तक चार चार विकेट लिये हैं ।नयी गेंद संभालने वाली शिखा पांडे प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिये कप्तान डी वान नीकर्क तीसरे मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। तीसरे मैच में तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने पांच विकेट लिये।
टीमें:
भारत: हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया, नुजहत परवीन, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रूमेली धर।
दक्षिण अफ्रीका: डेन वान नीकर्क ( कप्तान), मरिजाने काप, तृषा शेट्टी, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लूस, ओडिन कर्स्टन, मिगनोन डु प्रीज, लिजेले ली, चोले ट्रायोन, नेडाइन डि क्लर्क, रेइसिबे एन, मोसेलिन डेनियल्स।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़