Indian वॉकर अक्षदीप, प्रियंका ने मिश्रित रिले में Paris Olympics के लिये क्वालीफाई किया

Paris Olympics
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
Prabhasakshi News Desk । Apr 21 2024 8:59PM

विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप में अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी की मिश्रित रिले टीम ने 18वें स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन करते हुए भारतीय जोड़ी ने 42 . 195 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे पांच मिनट तीन सेकंड में पूरी की।

अंताल्या । अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी की भारत की मिश्रित रिले टीम ने यहां विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप में 18वें स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। शीर्ष 22 टीमें स्वत: पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगी। भारतीय जोड़ी ने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन करते हुए 42 . 195 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे पांच मिनट तीन सेकंड में पूरी की। 

मिश्रित टीम रिले वॉक में पुरूष और महिला खिलाड़ी को वैकल्पिक रूप से यह दूरी तय करनी होती है। पुरूष खिलाड़ी 12 . 195 किलोमीटर चलता है और फिर महिला 10 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके बाद पुरूष और महिला दस दस किलोमीटर चलते हैं। हर चरण के शुरू होने से पहले 20 मीटर चेंजओवर के लिये होते हैं। इटली की टीम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि जापान दूसरे और स्पेन तीसरे स्थान पर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़