India vs Korea Aisan ChampionsTrophy: भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को दी मात, अब पाकिस्तान से होगी टक्कर

Aisan ChampionsTrophy
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Sep 12 2024 6:15PM

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। उसने मलेशिया के बाद अब कोरिया को भी बुरी तरह शिकस्त दी है। भारतीय टीम का ये सेमीफाइनल का पहला मैच था, अब इस राउंड के अगले मैच में शनिवार को पाकिस्तान से टक्कर होगी।

पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। उसने मलेशिया के बाद अब कोरिया को भी बुरी तरह शिकस्त दी है। भारतीय टीम का ये सेमीफाइनल का पहला मैच था, अब इस राउंड के अगले मैच में शनिवार को पाकिस्तान से टक्कर होगी। 

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इससे पहले मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। इसके भी पहले भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। 

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम के लिए इस मैच में अराईजीत सिंह हुंडल और कप्तान हरमप्रीत सिंह हीरो साबित हुए। कोरिया के खिलाफ भारत के लिए अराईजीत सिंह हुंडल ने आठवें मिनट में जबकि कप्तान हरमनप्रती सिंह ने नौंवे और 43वें मिनट में दो गोल दागे। 

कोरिया की ओर से एकमात्र गोल जिहुन यांग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। पहले ही सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर चुकी भारतीय टीम अब शनिवार को अपने अंतिम लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़