IPL पर मंडरा रहा खतरा! 15 अप्रैल तक नहीं खेल पाएंगे विदेशी खिलाड़ी

foreign-players-will-not-be-available-in-ipl-till-15-april-due-to-visa-restrictions
[email protected] । Mar 12 2020 12:14PM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने वीजा पाबंदी लगा रखी है।आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी इस साल लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे।भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं।इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो जाएगा 2020 ओलंपिक?

बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते।’’देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है।

इसे भी पढ़ें: शिवपाल सिंह ने भाला फेंक में हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं। इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा। सूत्र ने कहा, ‘‘सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे।’’एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़