तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल, आरोन फिंच की कप्तानी से काफी प्रभावित
अंतिम 10 ओवर में टिके हुए बल्लेबाज के साथ उतरना सही रहता लेकिन कुल मिलाकर लगता है कि सभी विभागों में मामूली कमी रह गई।’
हैदराबाद। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल आरोन फिंच की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि खराब फार्म में होने के बावजूद उसकी कप्तान पर असर नहीं पड़ा है। आस्ट्रेलिया में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान भी फिंच काफी अच्छी फार्म में नहीं थे और भारत दौरे पर भी वह अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। कोल्टर नाइल ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं फिंच से काफी प्रभावित हूं। वह नाराज नहीं होता और कप्तानी को हावी नहीं होने देता और खिलाड़ियों को साथ लेकर चलता है। वह उतने रन नहीं बना पा रहा जितने चाहता है लेकिन वह खिलाड़ियों को शानदार तरीके से साथ लेकर चल रहा है।’’
"It’s good to be consistently playing for India and doing well" – Kedar Jadhav after scoring a match-winning 81* in the first ODI against Australia.#INDvAUS REACTION ⬇️https://t.co/7N7gUDqNDs pic.twitter.com/I0brmQX7Qv
— ICC (@ICC) March 3, 2019
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंधित होने के बाद फिंच को टीम की कमान सौंपी गई है। पहले एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया की छह विकेट की हार के बाद कोल्टर नाइल का मानना है कि उनकी टीम ने 20 से 30 रन कम बनाए। कोल्टर नाइल ने कहा, ‘‘यह करीबी मैच था। शायद हमने 20 से 30 रन कम बनाए। हमने कुछ करीबी मौकों का फायदा नहीं उठाया। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह कड़ा विकेट था। अंतिम 10 ओवर में टिके हुए बल्लेबाज के साथ उतरना सही रहता लेकिन कुल मिलाकर लगता है कि सभी विभागों में मामूली कमी रह गई।’’
इसे भी पढ़ें: अलग शाट खेल सकता हूं इसलिए अधिक जोखिम उठाता हूं: केदार
यह पूछने पर कि इस विकेट पर बल्लेबाजी मुश्किल क्यों थी, इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘असल में मुझे यह काफी मुश्किल लगी। मैंने सिर्फ 10 ओवर बल्लेबाजी की। कुलदीप काफी अधिक टर्न करा रहा था और तेज गेंदबाजों की गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘बेशक मैं काफी देर से नहीं खेल रहा था लेकिन मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा धीमा था और गेंद कुछ अधिक स्पिन कर रही थी। उछाल भी थोड़ा असमान था। कुल मिलाकर यह शायद 250 रन का विकेट था।’’ कोल्टर नाइल ने शुरुआत में दबाव बनाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘बेहतरीन गेंदबाज। वह शानदार गेंदबाज है। वह हर जगह स्तरीय गेंदबाजी करता है। उसके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है।’’
अन्य न्यूज़