पिछले चार वर्षों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकार्ड बेहतर: रूट

england-record-better-against-australia-in-the-last-four-years-says-root
[email protected] । Jul 9 2019 7:38PM

विश्व कप के लीग मुकाबले से पहले आस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में भी इंग्लैंड को हराया था लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने उनके घरेलू मैदान पर एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 की जीत दर्ज की जबकि अपने घरेलू मैदान पर उन्हें 5-0 से हराया।

बर्मिंघम। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कहा उनकी टीम के पास चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को खेले जाने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में लीग मैच की हार का बदला लेने की क्षमता है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गये लीग मुकाबले में आसानी से हरा दिया था जिसके बाद घरेलू टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। भारत और न्यूजीलैंड के खिाफ लगातार दो जीत दर्ज कर हालांकि टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

विश्व कप के लीग मुकाबले से पहले आस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में भी इंग्लैंड को हराया था लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने उनके घरेलू मैदान पर एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 की जीत दर्ज की जबकि अपने घरेलू मैदान पर उन्हें 5-0 से हराया। रूट ने कहा, ‘‘इगर आप पिछले 11 मुकाबलो को देखेंगे तो हम नौ बार विजेता रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में खिलाड़ियों का जो समूह है पिछले चार में आस्टेलिया के खिलाफ उसका रिकार्ड सकारात्मक रहा है और उन्हें काफी सफलता मिली है।’’

इसे भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड के ऊपर नहीं उड़ सकेंगे विमान

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के इस कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए यह चिंता की बात है। हम गुरूवार को खेले जाने वाले मैच के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले कुछ समय में मिली सफलता से प्रेरणा लेंगे।’’ इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि सलामी बल्लेबाज जेसन राय लय में आ गये। रूट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैच से पहले हम अच्छी स्थिति में है। पिछले दोनों मुकाबले हमारे लिए नाकआउट की तरह थे। हम पिछले कुछ समय से काफी दबाव वाले मैच खेल रहे हैं और उम्मीद है कि हम मैच में बेहतर स्थिति में होंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़