D Gukesh vs Ding liren: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बेहद करीब हैं डी गुकेश, जानें मुकाबले से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग

D gukesh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 11 2024 12:48PM

डी गुकेश बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 13वें राउंड के मैच के लिए 11 दिसंबर को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन से भिड़ेंगे। सबसे कम उम्र के चैलेंजर 18 वर्षीय गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा है जिसमें कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 13वें राउंड के मैच के लिए 11 दिसंबर को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन से भिड़ेंगे। सबसे कम उम्र के चैलेंजर 18 वर्षीय गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा है जिसमें कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है। एक दिन के रेस्ट के बाद दोनों खिलाड़ी बुधवार को फिर से एक दूसरे का सामना करेंगे। 

इस 14 दौर के मुकाबले में 12 दौर के बाद स्कोर 6-6 से बराबरी है। जो भी खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 तक पहुंचेगा वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा। अगर 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर टाइब्रेक का सहारा लिया जाएगा। 

गुकेश के पास 11वीं बाजी जीतने के बाद 7.5 के जादुई अंक तक पहुंचने का मौका था लेकिन वह अगली बाजी हार गए। भारतीय खिलाड़ी को अगली बाजी सफेद मोहरों से खेलनी है और पूरा विश्वास है कि क्वासिकल प्रारूप में खेले जा रहे इस मुकाबले की इस अहम बाजी में वह आक्रामक रवैया अपनाएंगे। अब जबकि मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंचा गया है तब जो भी खिलाड़ी धैर्य से काम लेगा वह फायदे में रहेगा। 

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम कब खेला जाएगा?

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम 11 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे और 14वां गेम 12 दिसंबर को खेला जाएगा। 

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम कहां खेला जाएगा?

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम सिंगापुर के रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में खेला जाएगा। 

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम का सीधा प्रसारण कहां देखें?

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम सीधा प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं होगा। 


डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 फाइनल 13वां गेम FIDE और Chess.com के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़