अर्जुन रणतुंगा और अरविंद डिसिल्वा ने फिक्सिंग के आरोपों को नकारा

रणतुंगा ने कोलंबो में डिसिल्वा की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कभी रिश्वत नहीं ली और हमने कभी मैच फिक्स नहीं किए।’’
कोलंबो। पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और 1996 में विश्व कप जीतने वाली टीम के उनके साथी अरविंद डिसिल्वा ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट प्रमुख तिलंगा सुमतिपाल के इन आरोपों से आज इनकार किया कि उन्होंने 1994 में मैच गंवाने के लिए भारतीय सट्टेबाज से 15000 डालर लिए थे। रणतुंगा ने कोलंबो में डिसिल्वा की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कभी रिश्वत नहीं ली और हमने कभी मैच फिक्स नहीं किए।’’
दोनों ने इस दौरान मैच हारने के लिए पैसा लेने से इनकार किया। सुमतिपाल ने कहा था कि रणतुंगा और डिसिल्वा पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर थे जन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। सुमतिपाल की अध्यक्षता में एसएलसी का हिस्सा रहे डिसिल्वा ने कहा, ‘‘अगर मैं मैच फिक्स करने वालों में शामिल था तो उन्होंने (सुमतिपाल ने) मुझे अपनी क्रिकेट समिति में क्यों शामिल किया।’’ डिसिल्वा ने कहा कि वह इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लेते।
अन्य न्यूज़