महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी की दौड़ में 8 देश
[email protected] । Dec 13 2019 11:00AM
महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपना दावा पेश किया है। वहीं फीफा के अनुसार अर्जेंटीना, ब्राजील, कोलंबिया, जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका भी मेजबानी की दौड़ में हैं। मेजबानी पर फैसला मई में लिये जाने की संभावना है।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की संयुक्त मेजबानी का दावा पेश किया है। फीफा इस विश्व कप में टीमों की संख्या 22 से बढाकर 24 करने की सोच रहा है। अधिकारियों ने कहा कि दो देशों के मेजबान होने से अतिरिक्त मैचों के आयोजन में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: सिंधु फिर हारी, बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर
फीफा के अनुसार अर्जेंटीना, ब्राजील, कोलंबिया, जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका भी मेजबानी की दौड़ में हैं। मेजबानी पर फैसला मई में लिये जाने की संभावना है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़