Relationship Choices । सिर्फ दिखावे के लिए Muscular मर्दों को डेट करती हैं महिलाएं, शादी के लिए पसंद आते हैं ऐसे पुरुष

Relationship Choices
Prabhasakshi
एकता । Nov 15 2023 3:04PM

पर्सनल रिलेशनशिप्स में प्रकाशित हुई एक स्टडी के अनुसार, डेटिंग के समय महिलाएं पुरुषों की शारीरिक ताकत की ओर आकर्षित होती हैं। लेकिन बात जब शादी की होती है तो पुरुषों का ह्यूमर अधिक आकर्षक गुण बन जाता है।

महिलाएं अपनी पसंद के लिए जानी जाती हैं, जिसे समझना पुरुषों के बस की बात नहीं है। जब बात डेटिंग की आती है तो महिलाओं को आकर्षित दिखने वाले पुरुष पसंद आते हैं। लेकिन जब बात शादी की होती है तब महिलाओं की पसंद पुरुषों के आकर्षण से हटकर उनके ह्यूमर पर अटक जाती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Myths About Intimacy । रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकते हैं फिजिकल रिलेशनशिप से जुड़े ये मिथक, आज ही करें इन्हें दूर

पर्सनल रिलेशनशिप्स में प्रकाशित हुई एक स्टडी के अनुसार, डेटिंग के समय महिलाएं पुरुषों की शारीरिक ताकत की ओर आकर्षित होती हैं। लेकिन बात जब शादी की होती है तो पुरुषों का ह्यूमर अधिक आकर्षक गुण बन जाता है। शोधकर्ताओं ने अपने इस अध्ययन में, एक बड़े सार्वजनिक विश्वविद्यालय की 394 महिलाओं की प्राथमिकताओं का नमूना लिया गया। इनमें से 251 महिलाएं सिंगल और 143 महिलाएं रिलेशनशिप में थीं।

इसे भी पढ़ें: Age Gap In Relationship । उम्र के अंतर वाले रिश्तों को संभालना नहीं होता आसान, ऐसे बेहतर बनाए रिश्ता

मनोविज्ञान प्रशिक्षक मिच ब्राउन ने कहा, "हमारा डेटा बताता है कि ताकत और ह्यूमर महिलाओं की प्राथमिकताओं पर अपने प्रभाव में स्वतंत्र हैं। हालांकि हम यह दिखाना जारी रखते हैं कि महिलाएं शॉर्ट-टर्म रिश्तों में पुरुषों की ताकत और लॉन्ग-टर्म रिश्तों में उनके ह्यूमर को प्राथमिकता देती हैं।" शोधकर्ताओं ने बताया कि उनका ये शोध दर्शाता है कि कैसे महिलाएं शार्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म रिश्तों के लिए साथियों में प्राथमिकताएँ निर्धारित करने में शारीरिक विशेषताओं और व्यवहार को प्राथमिकता देती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़