Tips To Fix A Broken Marriage । टूटती शादी को बचाना इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आप सोच रहे हैं

Tips To Fix A Broken Marriage
Prabhasakshi
एकता । Sep 4 2023 5:48PM

शादी टूट जाने का ख्याल ही पति-पत्नी की रूह कपाने के लिए काफी होता है। अगर आपको भी ऐसा एहसास हो रहा है कि आपकी शादी में सब कुछ टूट गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ तरीके हैं, जो वैवाहिक रिश्ते में सबकुछ ठीक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

आज के समय में लगभग हर दूसरा वैवाहिक रिश्ता तनाव से गुजर रहा है। शादी के शुरुआती एक-दो साल तक चीजें ठीक रहती हैं। फिर पति-पत्नी के बीच बात बिगड़नी शुरू हो जाती है। ऐसा नहीं है कि पति-पत्नी अपने वैवाहिक रिश्ते को स्वस्थ रखने की कोशिश नहीं करते हैं। लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती है कि चाहकर भी वह उन्हें नियंत्रित नहीं कर पाते हैं। वैवाहिक रिश्ते को अपनी नजरों के सामने खत्म होते देखना किसी के लिए आसान नहीं होता है। खासकर तब जब आपने इसे बनाने के लिए कई सालों का समय लगाया हो।

शादी टूट जाने का ख्याल ही पति-पत्नी की रूह कपाने के लिए काफी होता है। एक असफल शादी सबसे खराब रिश्तो में गिनी जाती है। ये अपने पीछे दर्द और पीड़ा का निशान छोड़ जाती है। ऐसे में अगर आपको भी ऐसा एहसास हो रहा है कि आपकी शादी में सब कुछ टूट गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ तरीके हैं, जो वैवाहिक रिश्ते में सबकुछ ठीक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । टॉक्सिक रिश्ते को देना चाहते हैं एक आखिरी मौका? इन टिप्स की मदद से शायद बात बन जाए

टूटती शादी को ठीक करने के टिप्स

खराब वैवाहिक रिश्ते को ठीक करने के बारे में सोचना सबसे पहला कदम है, जो आपने उठा लिया है। आपका ये कदम ये साबित करता है कि आप अपने सालों की मेहनत को यूहीं नहीं जाया करना चाहते हैं और रिश्ते को फिर से बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। अब इस पहले कदम के बाद अगला कदम कार्रवाई करना है। नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं, जो आपके खराब होते वैवाहिक रिश्ते सुधारने में मदद करेंगे-

खुशियां और गम बांटना जरुरी- वैवाहिक रिश्ते खुशियों और दुखों से भरे होते हैं। इसलिए अपने पार्टनर के साथ दोनों चीजों को बराबर बांटने पर ध्यान दें। आमतौर पर लोग अपने पार्टनर से सिर्फ और सिर्फ खुशहाली की उम्मीद करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। शादीशुदा रिश्ता गम, लड़ाई-झगड़ों और तनावों से भरा होता है। लोगों को इन चीजों को भी बराबर बाँटने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा करने से शादीशुदा रिश्ते का तनाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Struggling in Relationship । संघर्ष से भरे रिश्ते मानसिक रूप से करते हैं प्रभावित, आगे बढ़ने के लिए हर दिन खुद को याद दिलाए ये बातें

खुशी देने वाले विषय पर बातचीत करें- रिश्ते में तनाव चल रहा है तो अपने पार्टनर से उन चीजों पर बातचीत करने की कोशिश करें जो इसे कम करने में मदद करें। रोज फोन पर बात करें और दिनभर में जो अच्छा हुआ उसपर आपस में चर्चा करें। इसके अलावा अगर कोई खुशखबरी है तो सबसे पहले बिना वक्त गवाएं अपने पार्टनर के साथ इसे शेयर करें। अच्छी बातें साझा करने के नए तरीकों की खोज करें।

एक-दूसरे की जरूरतों के लिए समय निकालें- शादीशुदा रिश्तों में तनाव कई बार एक-दूसरे को समय नहीं देने की वजह से भी आ जाता है। इसलिए एक-दूसरे के लिए समय निकाले और वो चीज करें जो आप दोनों को अच्छी लगती हो। फिल्म देखना पसंद है तो मूवी डेट का प्लान बनाए। मूवी देखने जाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है तो घर पर ही टीवी पर फिल्म देख लें। इन छोटे-छोटे क़दमों से शादीशुदा रिश्तों में काफी सुधार हो जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़