Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार थी श्रीदेवी, एक्ट्रेस को जिंदगी भर रहा इस बात का मलाल

Sridevi
Creative Commons licenses

आज ही के दिना यानी की 13 अगस्त को बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का जन्म हुआ था। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस जब भी बड़े पर्दे पर अपनी अदायगी का जादू बिखेरती तो दर्शक दिल थामकर उन्हें देखते रह जाते थे।

अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिलों को जीतने वाली श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार थी। अपने कॅरियर में उन्होंने सैकड़ों फिल्में की थीं। जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही। जहां सिने जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना थे। तो पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी थीं। आज ही के दिन यानी की 13 अगस्त को श्रीदेवी का जन्म हुआ था। भले ही श्रीदेवी आज हमारे बीच में नहीं हैं। लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगी। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में...

जन्म 

श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के मीनापट्टी में 13 अगस्त 1963 को हुआ था। श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था। उन्होंने महज 4 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। श्री अम्मा बड़े होकर श्रीदेवी के तौर पर जानी जाने लगीं। अपनी चुलबुली अदाओं और बोलती आंखों उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था। वह बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार थीं। बता दें कि श्रीदेवी ने जब फिल्म 'नगीना' में बीन की धुन पर डांस किया। तो पूरे देश की लड़कियां उस गाने पर नाचने लगीं। जब भी एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर अफने अभिनय का जादू बिखेरती तो दर्शक उन्हें निहारते रह जाते।

इसे भी पढ़ें: Kishore Kumar Birth Anniversary: इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर थे किशोर दा, बिग बी के साथ मिलकर लगा दी थी सुपरहिट गानों की झड़ी

कॅरियर

फिल्मी दुनिया में करीब 50 साल बिताने वाली श्रीदेवी ने गजब की शोहरत कमाई थी। आज भी उनकी दीवानगी लोगों के दिलों में जिंदा है। श्रीदेवी ने अपने कॅरियर में 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल, 21 मलयालम और कन्नड़ फिल्में की थी। वहीं 90 के दशक में श्रीदेवी सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। फिल्म मेकर श्रीदेवी को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार रहते थे। आपको बता दें कि फिल्मी जगत में अपनी पर्सनल वैनिटी वैन खरीदने वाली पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी थीं।

इस फिल्म से मिली शोहरत

तमिल-तेलुगु फर्राटे से बोलने वाली श्रीदेवी ने जब हिंदी फिल्मों का रूख किया तो उन्हं हिंदी बोलने में प्रॉब्लम होती थी। जिसके कारण उनकी फिल्मों को डब करवाया जाता है। श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म 'सोलवां सावन' थी। इस फिल्म के चार साल बाद 1983 में श्री देवी की फिल्म 'हिम्मतवाला' रिलीज हुई। इस फिल्म के बाद से श्रीदेवी सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गईं।

फीमेल सुपरस्टार

एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपना जादू बिखेरा था। उनके काम और शोहरत के चलते श्रीदेवी को फीमेल सुपरस्टार का दर्जा मिल गया। श्रीदेवी ने चांदनी, नगीना, निगाहें, खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। इस दौरान उन्हें तीन बार फिल्म फेयर और पद्मश्री से नवाजा गया था। 50 साल के फिल्मी सफर में श्रीदेवी को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन श्रीदेवी को इस बात का मलाल हमेशा रहा कि वह कभी स्कूल नहीं जा पाईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़