Parveen Babi Death Anniversary: 70 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस थीं परवीन बाबी, तन्हाई बनी थी मौत का कारण

Parveen Babi
Image source: instagram/thezeenataman

करीब 3 दशक तक बड़े पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्री परवीन बाबी आज ही के दिन यानी की 20 जनवरी को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थीं। 70 के दशक में परवीन बाबी अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही थीं।

भारतीय सिनेमा में महिलाओं के रूढ़िबद्ध प्रतिनिधित्व को तोड़ने वाली अभिनेत्री परवीन बाबी 20 जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। 70 के दशक में जब अभिनेत्रियां सूट और साड़ी पहनकर स्क्रीन पर दिखती थीं। तब उस दौरान अभिनेत्री परवीन बाबी अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही थीं। करीब 3 दशक तक बड़े पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्री परवीन आज ही के दिन यानी की 20 जनवरी को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थीं। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस परवीन बाबी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म

सौराष्ट्र के जूनागढ़ के एक मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार में 04 अप्रैल 1949 को परवीन बाबी का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा पूरी कर सेंट जेवियर्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए किया था। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय हो गई थीं।

इसे भी पढ़ें: Kamal Amrohi Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के बेस्ट फिल्म मेकर और लेखक थे कमाल अमरोही, किसी फिल्म से कम नहीं थी निजी जिंदगी

फिल्मी करियर

इसी दौरान मॉडलिंग में करियर बना रहीं परवीन बाबी की मुलाकात फिल्म निर्देशक बीआर इशारा से हुई। बताया जाता है कि परवीन को सिगरेट का कश लगाते देख बीआर ने फैसला कर लिया कि वही उनकी हिरोइन बनेंगी। फिर साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'चरित्र' में पहली बार परवीन बाबी नजर आईं। हालांकि यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई, लेकिन परवीन बाबी का जादू दर्शकों पर चल गया था।

परवीन बाबी की लव लाइफ

बताया जाता है कि अभिनेत्री परवीन बाबी का पहला अफेयर डैनी के साथ था। डैनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था। लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चल सका। इसके बाद अभिनेत्री की जिंदगी में कबीर बेदी आए और दोनों करीब 3 साल तक साथ रहे। लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता भी नहीं टिका। प्यार में दो बार फेल होने के बाद परवीन बाबी को महेश भट्ट का सहारा मिला। 

यह वो दौर था, जब परवीन बाबी इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी थीं। तो वहीं महेश भट्ट उस दौरान फ्लॉप फिल्ममेकर थे। अभिनेत्री जब महेश भट्ट के साथ रिश्ते में थीं, तभी उनको पैरानायड स्कित्ज़ोफ़्रेनिया नामक मानसिक बीमारी हुई थी। बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। लेकिन एक समय वह भी आया, जब यह अफवाह उड़ी कि अमिताभ और परवीन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जब कथित प्रेम प्रसंग की चर्चा होने लगी, तो अमिताभ बच्चन ने रिश्ता तोड़ दिया। 

बाद में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अमिताभ बच्चन ने उनको किडनैप करने की कोशिश की थी और वह एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर हैं। अभिनेत्री ने दावा किया कि उनको किडनैप कर अमिताभ बच्चन एक द्वीप पर ले गए थे। जहां पर अमिताभ ने एक्ट्रेस की सर्जरी की और उनके दाहिने कान के नीचे ट्रांसमीटर या चिप लगाई थी। परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उन्हें कोर्ट में भी घसीटा था, लेकिन एक्ट्रेस की बीमारी का पता चलने पर उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया था।

मौत

बता दें कि 20 जनवरी 2005 को अभिनेत्री परवीन बाबी अपने घर में मृत पाई गई थीं। दरअसल, कई दिनों तक परवीन बाबी के घर के बाहर न्यूज पेपर और दूध के पैकेट पड़े रहे। यह देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर से अभिनेत्री परवीन बाबी का शव मिला। बताया जाता है कि तन्हाई परवीन बॉबी की मौत का कारण बनी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़