KK Birth Anniversary: केके ने बिना म्यूजिक ट्रेनिंग के पूरी दुनिया को बनाया अपनी आवाज का दीवाना

Singer KK
ANI

दिल्ली में केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को हुआ था। उनका पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया।

बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। पूरी दुनिया केके के नाम और उनकी आवाज की दीवानी है। भले ही आज सिंगर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने सुपरहिट गानों के कारण आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। बता दें कि आज ही के दिन यानी की 23 अगस्त को केके का जन्म हुआ था। उन्होंने न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी गाने गाए हैं। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर सिंगर केके के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म

दिल्ली में केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को हुआ था। उनका पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। 

इसे भी पढ़ें: Kishore Kumar Birth Anniversary: गाना गाने से पहले एडवांस ले लेते थे किशोर कुमार, ऐसे बनाई थी इंडस्ट्री में जगह

शादी और कॅरियर

अगर केके की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की थी। लेकिन शादी से पहले उनके लिए नौकरी करना जरूरी था। इसलिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री में 8 महीने तक सेल्समैन की नौकरी की थी। केके और ज्योति के दो बच्चे नकुल और तामरा हैं। वहीं केके के बेटे नकुल ने उनके साथ एलबम हमसफर 'मस्ती' में गाना गाया है।

ऐसे मिला फिल्मों में ब्रेक

आपको बता दें फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35,000 जिंगल्स गाए थे। साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। केके के इस गाने में कई इंडियन क्रिकेटर नजर आए। इस के बाद सिंगर ने म्यूजिक एलबम 'पल' से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी।

सिंगिंग की नहीं ली ट्रेनिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदी सिनेमा जगत को कई हिट गाने देने वाले सिंगर केके ने कभी सिंगिंग की ट्रेनिंग नहीं ली थी। वह किशोर कुमार और म्यूजिक आर.डी बर्मन से प्रेरित थे। वहीं सिंगर ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प-तड़प' के गाना गाया था। इसी गाने के बाद सिंगर की जिंदगी बदल गई और इस गाने के लिए साल 2000 में केके को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्मों के अलावा केके ने शाका लाका बूम बूम, हिप-हिप हुर्रे, जस्ट मोहब्बत और काव्यांजली जैसे शो के टाइटल गाने भी गाए हैं।

मृत्यु

कोलकाता में 31 मई 2022 को केके एक म्यूजिक इंवेट में परफॉर्म कर रहे थे। इसके बाद जब सिंगर अपने होटल पहुंचे तो वह बिस्तर पर गिरकर बेहोश हो गए। ऐसे में उनको फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़