YSR कांग्रेस का कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने से इनकार

ysr-congress-refuses-to-support-congress-candidate
renu@prabhasakshi.com । Nov 24 2018 2:49PM

वर्ष 2014 के चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का समर्थन करने वाले मतदाता, इस बार हुजूरनगर भी विधानसभा सीट पर निर्यायक भूमिका निभा सकते हैं।

हैदराबाद। वर्ष 2014 के चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का समर्थन करने वाले मतदाता, इस बार हुजूरनगर भी विधानसभा सीट पर निर्यायक भूमिका निभा सकते हैं। जहां तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए चुनावी दंगल में हैं। सात दिसंबर को तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस हिस्सा नहीं ले रही है। हुजूरपुर सीट पर चुनाव को लेकर वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि उनकी पार्टी के समर्थक कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम कुमार रेड्डी का समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि कांग्रेस आंध्र प्रदेश के उसके धुर विरोधी तेलुगु देशम पार्टी के साथ तेलंगाना में महागठबंधन में शामिल है और वो तेलंगाना राष्ट्र समिति को वोट देंगे। उत्तम कुमार रेड्डी ने पिछले चुनाव में हुजूरपुर विधानसभा सीट पर 23 हजार 924 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार वह सत्ता विरोधी लहर वह सवार हो कर चुनावी वैतरणी पार करना चाह रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़