आगामी सरकार से युवाओं को शिक्षा और रोजगार में बेहतर काम करने की उम्मीद

Youth are expected
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 24 2024 5:15PM

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवाओं ने कहा कि आगामी सरकार को शिक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। पेपर लीक के मुद्दे पर उन्होंने सरकार की आलोचना न करते हुए कहा कि इस मामले में बिचौलिए जिम्मेदार हैं। युवाओं ने सुझाव दिया कि चुनाव धर्म और जाति के बजाय विकास के मुद्दों पर ही होना चाहिए।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने सरकार के कामकाज को लेकर युवाओं से बात की। 

इस दौरान युवाओं ने कहा कि आगामी सरकार को शिक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। पेपर लीक के मुद्दे पर उन्होंने सरकार की आलोचना न करते हुए कहा कि इस मामले में बिचौलिए जिम्मेदार हैं। दूसरे अन्य युवाओं ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार के दौरान विकास निश्चित रूप से हुआ है लेकिन चुनाव धर्म और जाति के बजाय विकास के मुद्दों पर ही होना चाहिए। 

युवाओं ने बताया कि युवा सशक्तिकरण की सरकार की योजनाएं धरातल तक नहीं पहुंच पाई हैं। दूसरे जिलों से आए कई युवाओं ने भी मोदी और योगी सरकार के कामकाज को लेकर संतुष्टि जताते हुए फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कानून व्यवस्था और राम मंदिर को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की भी तारीफ की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़