युवक ने किया था 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने का दावा, ED ने कर दी जांच, हुआ हैरानी वाला खुलासा

न्यूज रिपोर्ट में ये दावा फर्जी निकला है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने इस दावे की जांच की। अधिकारियों ने पाया कि व्यक्ति के पास कोई साधन नहीं है, जिससे वो इतना महंगा कुत्ता खरीद सके। जांच में अधिकारियों ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण ही उसने ये फर्जी दावा पेश किया था।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु में अचानक एक युवक के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची। ईडी की टीम ने 17 अप्रैल को एक युवक के घर की तलाशी ली है। यहां ईडी की टीम इसलिए पहुंची थी क्योंकि यहां 50 करोड़ रुपये की कीमत के एक दुर्लभ कुत्ते को विदेश से आयात करने का दावा किया गया था।
हालांकि न्यूज रिपोर्ट में ये दावा फर्जी निकला है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने इस दावे की जांच की। अधिकारियों ने पाया कि व्यक्ति के पास कोई साधन नहीं है, जिससे वो इतना महंगा कुत्ता खरीद सके। जांच में अधिकारियों ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण ही उसने ये फर्जी दावा पेश किया था।
ईडी जांच में आया सामने
ईडी के मुताबिक जांच में सामने आया था कि उसने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है। युवक ने दावा किया था कि कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का क्रॉस-ब्रीड का कुत्ता उसने खरीदा है। युवक की ये फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वायरल होने के कारण ही ये पोस्ट ईडी की नजरों में भी आई। इस पोस्ट के जरिए सामने आया कि विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन किया गया है, जिसके बाद जांच की गई।
ईडी के लिए ये बड़ी लीड थी, जिसकी जांच करते हुए ईडी के अधिकारियों ने वायरल पोस्ट में किए गए दावे की पुष्टि करने के लिए युवक के घर का दौरा किया। हालांकि जांच में सामने आया कि जिस कुत्ते की फोटो युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी वो उसका नहीं बल्कि उनके पड़ोसी का था। इस कुत्ते की कीमत करोड़ों रुपये नहीं बल्कि एक लाख रुपये थी। सोशल मीडिया पर कुत्ते की फोटो और दावा काफी तेजी से वायरल हुआ था। ईडी के सूत्रों ने बताया कि ये पूरा वायरल पोस्ट और कहानी फर्जी है।
अन्य न्यूज़