येचुरी ने PMC बैंक घोटाला मामले में केंद्र सरकार पर संवेदनहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में केन्द्र सरकार पर संवेदनहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा आरएसएस की सरकार गैरभुगतान वाले कर्ज माफ करने और धनकुबेरों को कर में छूट देने की राहत दे रही है। इससे बैंकिंग व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। इसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है।
नयी दिल्ली। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में केन्द्र सरकार पर संवेदनहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये सोमवार को कहा कि बैंक के खाताधारक भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं और इस संकट के कारण दो लोगों की मौत के बावजूद सरकार इस मामले की सुध तक लेने को तैयार नहीं है।उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक घोटाला उजागर होने के बाद अब तक चार खाताधारकों की मौत हो चुकी है। येचुरी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा आरएसएस की सरकार गैरभुगतान वाले कर्ज माफ करने और धनकुबेरों को कर में छूट देने की राहत दे रही है। इससे बैंकिंग व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। इसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है। एक और त्रासदी का यह नया नमूना है।’’
When the RSS/BJP govt waives off unpaid loans of the rich and gives super-rich tax bonanzas, it destroys banks and this has real consequences on ordinary lives. Another example of misery: PMC Bank depositors, some are dead, others in dire straits. RSS/BJP govt does not care. pic.twitter.com/KVN4zUkiqT
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 21, 2019
येचुरी ने सरकार पर देश की आर्थिक स्थिति के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुये कहा कि जनता का पैसा विज्ञापन और प्रचार पर खर्च हो रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार बेशर्मी से झूठ बोल रही है। इसने देश की अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। कर राजस्व व्यवस्था धराशायी हो गयी है और जनता का पैसा खुद के प्रचार के तमाशों पर खर्च हो रहा है।’’येचुरी ने आर्थिक संकट के दौर में भाजपा सरकार द्वारा उसकी सांठगांठ वाले धनी लोगों के कर में कथित कटौती करने पर सवाल उठाते हुये कहा कि यह भी एक घोटाला है।
अन्य न्यूज़