उनमें किसी अन्य धर्म के खिलाफ ऐसा कहने का साहस होगा? केरल सीएम ने ऐसा क्या कहा जो भड़क गई भाजपा

Kerala CM
ANI
अंकित सिंह । Jan 1 2025 12:14PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बजाय, वह एक महान ऋषि थे जिन्होंने इसे पार किया, इसके कठोर ढांचे को खत्म किया और आधुनिक समय के लिए उपयुक्त नए युग के धर्म की घोषणा की।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने समाज सुधारक और आध्यात्मिक नेता श्री नारायण गुरु को सनातन धर्म के वकील और प्रस्तावक के रूप में चित्रित करने के संगठित प्रयास की आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गुरु एक महान ऋषि थे, जिन्होंने सनातन धर्म को पार किया, इसके कठोर ढांचे को खत्म किया और आधुनिक समय के लिए उपयुक्त नए युग के धर्म की घोषणा की। विजयन ने मंगलवार को वर्कला में 92वें शिवगिरी तीर्थयात्रा का उद्घाटन करते हुए कहा, "श्री नारायण गुरु को सनातन धर्म के वकील और प्रस्तावक के रूप में चित्रित करने का एक संगठित प्रयास चल रहा है। हालांकि, गुरु सनातन धर्म के समर्थक नहीं थे।"

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने RSS Chief को लिखी चिट्ठी, बीजेपी को लेकर पूछे कई सवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बजाय, वह एक महान ऋषि थे जिन्होंने इसे पार किया, इसके कठोर ढांचे को खत्म किया और आधुनिक समय के लिए उपयुक्त नए युग के धर्म की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सनातन धर्म कोई और नहीं बल्कि वर्णाश्रम धर्म है, जिसे "गुरु के नए युग के मानवतावादी धर्म" द्वारा चुनौती दी गई थी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में क्या निहित है? यह कोई और नहीं बल्कि वर्णाश्रम धर्म है। गुरु के नए युग के मानवतावादी धर्म ने चुनौती दी और इस वर्णाश्रम प्रणाली से आगे बढ़कर खुद को समकालीन जरूरतों के अनुरूप ढाला। 

केरल के सीएम पिनाराई विजयन की टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि नया साल शुरू हो गया है लेकिन उनकी मानसिकता सनातन का अपमान करने की ही है। उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान हाल ही में दिए गए बयानों की लंबी शृंखला का हिस्सा है। अब वामपंथियों को लग रहा था कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में उनसे आगे निकल गई है और उस अतिवादी वोट बैंक को वापस पाने के लिए वे हिंदू आस्था और सनातन पर इस तरह के घिनौने अपमान करना। उन्होंने सवाल किया कि क्या उनमें किसी अन्य धर्म के खिलाफ ऐसा कहने का साहस होगा? वे नहीं करते. लेकिन दुर्भाग्य से, वे इसे 'मोहब्बत की दुकान' कहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़