भारतीय नौसेना में ‘अग्निवीर’ की ट्रेनिंग ले रही महिला ने मुंबई के छात्रावास में आत्महत्या की

suicide
pixabay
रेनू तिवारी । Nov 28 2023 1:01PM

भारतीय नौसेना में ‘अग्निवीर’ का प्रशिक्षण ले रही 20 वर्षीय महिला ने मुंबई में ‘आईएनएस हमला’ में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुंबई। जब भी भारत सरकार अग्निवीर की योजना लेकर आयी थी तब से ये चर्चा में हैं। अब अग्निवीर एक बार फिर से चर्चा हो रही है। खबरें आ रही हैं कि भारतीय नौसेना में ‘अग्निवीर’ की ट्रेनिंग ले रही एक 20 साल की लड़की ने हॉस्टल ंमें आत्महत्या कर ली। लड़की ने हॉस्टल के कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि केरल की रहने वाली यह महिला पश्चिमी उपनगर मलाड में मालवानी इलाके में आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी। उन्होंने बताया कि महिला ने सोमवार को सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें: China Naval Exercise Pakistan: चीन-पाकिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास, भारतीय नौसेना निगरानी में लगी

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रतीत होता है कि महिला ने निजी कारणों से आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद महिलापिछले 15 दिन से इस केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और आगे की जांच जारी है। ‘अग्निवीर’ सेना में भर्ती के लिए वर्ष 2022 में शुरू की गई अल्पकालिक ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती किए गए सैनिक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़