सातवें चरण में मतदान के साथ ही देश में थमा चुनावी शोर, PM Modi समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

seventh phase
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jun 2 2024 7:27PM

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इसी के साथ देश में लगभग 1 महीने से जारी चुनाव समाप्त हो गए। इस चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है। अंतिम चरण में देश की प्रमुख सीट वाराणसी में भी चुनाव संपन्न हुआ।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इसी के साथ देश में लगभग 1 महीने से जारी आम चुनाव समाप्त हो गए हैं। इस चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है। अंतिम चरण में देश की प्रमुख हॉट सीट में शुमार वाराणसी में भी चुनाव संपन्न हुआ। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 

इस चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल की 4, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8 और पश्चिम बंगाल की 9 सीट समेत दूसरे राज्यों में भी चुनाव संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिसमें अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद यादव की बेटी निशा भारती, अफजल अंसारी, रवि किशन, अनुप्रिया पटेल और अभिनेत्री कंगना रनौत शामिल हैं। अंतिम चरण के प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इस चरण के दौरान संविधान, आरक्षण और धर्म जैसे मुद्दों के साथ पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़