राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव जाएंगे या नहीं? सपा प्रमुख बोले- भगवान से बड़ा कोई नहीं

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2024 7:36PM

योगी आदित्यानाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ये बातें कह रहे हैं तो इसका मतलब है कि बीजेपी नेता लिस्ट बना रहे हैं कि कौन मेहमान होगा... कौन आएगा... कौन नहीं आएगा। ये भगवान श्री राम का कार्यक्रम है। इन लोगों (बीजेपी) को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर कहा कि भगवान का बुलावा आएगा तो जरूर जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह भगवान का अनुष्ठान है। सीएम भगवान से बड़ा नहीं हो सकता। भगवान राम ने जिन्हें बुलाया है वे अवश्य (अयोध्या) जाएंगे। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा, कोई नहीं जानता कि भगवान कब किसे बुलाएंगे और ये लोग (भाजपा नेता) भगवान के इतने करीब हैं कि उन्हें तारीख पता है।

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir का डिजाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट से मिलिए, जिनकी 15 पीढ़ियां करती आई हैं ये काम

योगी आदित्यानाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ये बातें कह रहे हैं तो इसका मतलब है कि बीजेपी नेता लिस्ट बना रहे हैं कि कौन मेहमान होगा... कौन आएगा... कौन नहीं आएगा। ये भगवान श्री राम का कार्यक्रम है। इन लोगों (बीजेपी) को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। भगवान जिसे बुलाएंगे वह जाएगा। इस बीच, आयोजकों ने नए साल के दिन पूजा किए गए 'अक्षत' - हल्दी और घी के साथ मिश्रित चावल के दानों का वितरण शुरू किया और यह राम मंदिर में अभिषेक समारोह से एक सप्ताह पहले 15 जनवरी तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: औवेसी पर बरसे गिरिराज सिंह, लगाया भारत को तोड़ने का आरोप, बोले- पूरे देश में भगवान राम का DNA है

मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे होगा और उन्होंने देश भर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया। राम मंदिर स्थल के पास स्थित 'भगवान मठगेंद्र जी' के प्राचीन मंदिर में 'अक्षत' वितरण प्रक्रिया 'सीता राम' के मंत्रोच्चार से पहले की गई थी। एक कागज की थैली जिसमें 'अक्षत', राम मंदिर की एक तस्वीर जिस पर ट्रस्ट का लोगो है और हिंदी में कैप्शन है - 'निर्माणाधीन मंदिर', अयोध्या', और संरचना के विवरण का वर्णन करने वाला एक पैम्फलेट लोगों को वितरित किया जा रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़