क्या अदनान सामी को भी वापस भेजा जाएगा? पूर्व पाक मंत्री ने उठाए सवाल, भड़कते हुए सिंगर ने अनपढ़ गंवार बताया

Adnan Sami
ANI
अभिनय आकाश । Apr 26 2025 3:40PM

अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ने के लिए निर्धारित 27 अप्रैल की समयसीमा के बाद भारत में न रहे। मेडिकल वीजा वाले लोगों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने को कहा गया है। पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने पूछा अदनान सामी के बारे में क्या?

गायक अदनान सामी और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। फवाद चौधरी ने पूछा चा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिए जाने के बाद क्या संगीतकार को भी पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा। फवाद हुसैन को अनपढ़ बेवकूफ कहते हुए, सामी ने बताया कि उन्होंने 2016 में ही भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली थी। यह बहस तब शुरू हुई जब हुसैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस निर्देश का हवाला दिया जिसमें राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने को कहा गया था। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के निर्वासित की प्रक्रिया शुरू, बिहार-कर्नाटक ने चलाया ड्राइव

अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ने के लिए निर्धारित 27 अप्रैल की समयसीमा के बाद भारत में न रहे। मेडिकल वीजा वाले लोगों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने को कहा गया है। पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने पूछा अदनान सामी के बारे में क्या? इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मशहूर सिंगर ने ट्वीट किया, इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा! तीखी बयानबाजी यहीं समाप्त नहीं हुई, बल्कि हुसैन ने यह कहकर समी का गुस्सा भड़का दिया कि गायक लाहौर से हैं। उनकी बात को सही करते हुए सामी ने कहा कि उनकी जड़ें पेशावर से हैं और सूचना मंत्री होने के बावजूद तथ्यों को गलत बताने के लिए उनकी आलोचना की। 

इसे भी पढ़ें: Seema Haider ने लगाई ये गुहार, जताई भारत में ही रहने की इच्छा, पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने के आदेश के बीच आया बयान

फवाद हुसैन इमरान खान के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में सूचना मंत्री और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री थे। सामी ने ट्वीट किया कि मेरी जड़ें पेशावर से हैं, लाहौर से नहीं!! यह सोचना कि आप (गलत) सूचना मंत्री थे और आपको किसी भी जानकारी का ज्ञान नहीं है। आप विज्ञान मंत्री थे? क्या यह बकवास का विज्ञान था? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़