Nimisha Priya कौन हैं, मिली फांसी की सजा, बचाने के लिए भारत सरकार बेचैन

Nimisha Priya
ANI
अभिनय आकाश । Jan 1 2025 12:48PM

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें पता है कि प्रिया का परिवार सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है।' केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेनगोडे की रहने वालीं निमिशा पर यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की कथित हत्या के लिए मौत की सजा मिली है। यमन के राष्ट्रपति रशद मोहम्मद अल-अलीमी ने सजा को मंजूरी दे दी। एक महीने के अंदर सजा पर अमल हो सकता है।

भारत यमन में केरल की निमिषा प्रिया को दी गई मौत की सजा के संवेदनशील मामले को बहुत सावधानी से संभाल रहा है। नई दिल्ली हूती के साथ कोई आधिकारिक संपर्क नहीं रखता है, जो यमन की राजधानी सना को नियंत्रित करते हैं। निमिषा को अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद मौत की सजा मिली। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यमन में केरल की नर्स को मिली सजा-ए-मौत के मामले में सरकार हर संभव मदद कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यमन में निमिशा प्रिया को सुनाई गई सजा के बारे में जानकारी है।

इसे भी पढ़ें: केरल की निमिषा प्रिया को होगी फांसी? विदेश मंत्रालय ने दिलाया मदद का भरोसा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें पता है कि प्रिया का परिवार सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है।' केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेनगोडे की रहने वालीं निमिशा पर यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की कथित हत्या के लिए मौत की सजा मिली है। यमन के राष्ट्रपति रशद मोहम्मद अल-अलीमी ने सजा को मंजूरी दे दी। एक महीने के अंदर सजा पर अमल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर 0 टॉलरेंस, रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार CBI इंस्पेक्टर को मिले एक्सीलेंस अवार्ड को गृह मंत्रालय ने किया रद्द

मां ने क्राउड फंडिंग से जुटाए थे रुपये

निमिशा की मां इस वक्त यमन की राजधानी सना में हैं। वहां के कानून के मुताबिक, तलाल के परिवार को ब्लडमनी देकर सजा-ए-मौत को माफ कराने के लिए बातचीत कर रही हैं। इस केस के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए पहली किस्त जुटाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़