महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग ने दे दिया जवाब, राजनीतिक दलों से भी की मुलाकात

CEC rajiv kumar
ANI
अंकित सिंह । Sep 28 2024 4:52PM

राजीव कुमार ने कहा कि हमने हितधारकों, डीएम, पुलिस आयुक्त, डीजीपी से मुलाकात की। हमने बसपा, आप, सीपीआई (एम), कांग्रेस, एमएनएस, एसपी, शिव सेना (यूबीटी), शिव सेना सहित कुल 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शनिवार को साथी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान राजीव कुमार ने राज्य पुलिस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में दर्ज चुनावी अपराधों की जांच में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम यहां महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए आये हैं। हमने राष्ट्रीय पार्टियों और क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: 'मौलवी के मुंह से राम-राम, यह धारा 370 हटने का असर है', Haryana में योगी ने सुनाया जम्मू-कश्मीर का किस्सा

राजीव कुमार ने कहा कि हमने हितधारकों, डीएम, पुलिस आयुक्त, डीजीपी से मुलाकात की। हमने बसपा, आप, सीपीआई (एम), कांग्रेस, एमएनएस, एसपी, शिव सेना (यूबीटी), शिव सेना सहित कुल 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने हमसे चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने को कहा है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें से एसटी निर्वाचन क्षेत्र 25 और एसटी निर्वाचन क्षेत्र 29 हैं। 

इसे भी पढ़ें: भरोसा दिल से, भाजपा फिर से..., Haryana में बोले PM Modi, जो मध्य प्रदेश में हुआ, वही यहां होगा, कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही

चुनाव आयुक्त ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है इसलिए चुनाव उससे पहले पूरा करना होगा। राज्यों में कुल मतदाता 9.59 करोड़ हैं, जिनमें पुरुष 4.59 करोड़ और महिला 4.64 करोड़ हैं...18-19 वर्ष के पहली बार मतदाता काफी उत्साहजनक हैं, लगभग 19.48 लाख। सीईसी ने डीईओ से उन मतदाताओं के मार्गदर्शन के लिए उचित संकेत और दिशानिर्देश सुनिश्चित करने को भी कहा जहां एक ही स्थान पर कई मतदान केंद्र हैं। आयोग ने पुलिस अधीक्षकों से लोकसभा चुनावों में चुनावी अपराधों से संबंधित एफआईआर की स्थिति भी मांगी और कर्मियों, ईवीएम और सोशल मीडिया से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है और अगले महीने किसी समय चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़