कब खत्म हो रहा Maha Kumbh 2025? अफवाहों को बीच प्रयागराज के जिलाधिकारी ने दी सही जानकारी

Maha Kumbh 2025
ANI
अंकित सिंह । Feb 13 2025 5:27PM

प्रयागराज के जिलाधिकारी ने कहा कि ये समाज के असामाजिक तत्व हैं जो लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का काम करते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में तरह-तरह के असामाजिक तत्व ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्या महाकुंभ मेला 2025 की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है? इस बात की चर्चा लगातार जोरों पर है। हालांकि, प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मंढाड ने कहा कि यह एक अफवाह है और महाकुंभ मेले की अंतिम तिथि 26 फरवरी होगी। मैंने पहले भी कहा है कि जब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक संस्करण नहीं आता है या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक संस्करण नहीं आता है, तब तक किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Video | Chhaava रिलीज से पहले Vicky Kaushal महाकुंभ पहुंचे, प्रशंसकों का अभिवादन किया

प्रयागराज के जिलाधिकारी ने कहा कि ये समाज के असामाजिक तत्व हैं जो लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का काम करते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में तरह-तरह के असामाजिक तत्व ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को ले जा रही बस ने ट्रक को टक्कर मारी, तीन यात्रियों की मौत

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान नेता दिवंगत चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद अपने संबोधन में योगी ने दावा किया कि महाकुंभ में कल तक 50 करोड़ लोग स्नान कर लेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहे हैं। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों ने चोरी छिपे कोरोना वायरस का टीका लगवाया और दूसरों को मना करते रहे। ऐसे ही चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाकर आ गए और जनता को वहां जाने से रोक रहे हैं, लेकिन 26 फरवरी तक महाकुंभ में लोगों का आना ऐसा ही बढ़ता रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़