दुबई दीदी जो कहें वह सही, निशिकांत दुबे ने TMC सांसद पर कसा तंज

Nishikant Dubey
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 27 2023 6:14PM

महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि गवाहों को अदालत से संरक्षित किया जाता है। दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि दुबई दीदी ने कुछ लोगों को क्रॉस एक्जामिन के लिए कहा,लोकसभा के नियमों ख़ासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत विटनेस कोर्ट,कचहरी,हल्ला गुल्ला से प्रोटेक्टेड है ।

निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा के बीच चल रही मौखिक बातचीत तब और बढ़ गई जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कैश-फॉर-क्वेरी विवाद के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद पर एक और चुटकी लेते हुए उन्हें दुबई दीदी के रूप में संदर्भित किया। व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह की मांग करने वाली संसद की आचार समिति पर महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि गवाहों को अदालत से संरक्षित किया जाता है। दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि दुबई दीदी ने कुछ लोगों को क्रॉस एक्जामिन के लिए कहा,लोकसभा के नियमों ख़ासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत विटनेस कोर्ट,कचहरी,हल्ला गुल्ला से प्रोटेक्टेड है । खाता ना बही दुबई दीदी जो कहे वही सही। जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए, यहॉ तो अखाड़ा की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा विवाद में होगी गृह मंत्रालय की एंट्री, एथिक्स पैनल मांग सकता है विदेश यात्राओं का ब्यौरा

इसके अलावा, टाइपोलॉजिकल त्रुटि प्रतीत होने वाली महुआ मोइत्रा का मज़ाक उड़ाते हुए, दुबे ने कहा कि टीएमसी नेता को दुबई का इतना नशा था कि उन्होंने पत्र में उनका नाम 'दुबे' के बजाय 'दुबई' लिख दिया। निशिकांत दुबे ने कहा कि आरोपी सांसद को दुबई का इतना नशा है कि एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में मेरा नाम भी दुबई कर दिया गया है। 'मोहतरमा' (मैडम) ने मेरा नाम बदलकर 'दुबे' कर अपनी मानसिक स्थिति का वर्णन किया है। ओह मेरी किस्मत।

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को बुलाया, 'कैश-फॉर-क्वेरी' विवाद का है मामला

व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे के मद्देनजर, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें संसदीय प्रश्न उठाने के बदले में महंगे उपहार और घर का नवीनीकरण मिला, मोइत्रा ने जोर देकर कहा कि पैनल उन्हें गवाही के लिए बुलाए। दुबई में भारतीय उच्चायोग में नोटरीकृत एक हलफनामा समिति को स्वत: संज्ञान के आधार पर प्रस्तुत किया गया था और दर्शन हीरानंदानी द्वारा सार्वजनिक रूप से मीडिया में जारी किया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़