बनारसी साड़ी, संगम का जल, बिहारी अंदाज में स्वागत, भोजपुरी में भाषण, Modi Mauritius Visit से क्या राजनीतिक संकेत मिले

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण भले पोर्ट लुइस में दे रहे थे लेकिन उन्होंने दिल पूर्वांचलियों का जीत लिया। बिहार में चूंकि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए प्रधानमंत्री के संबोधन को बिहार चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय मॉरीशस के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने तमाम कार्यक्रमों में भाग लिया और मॉरीशस के लोगों के साथ ही खासतौर पर भारत के पूर्वांचलियों का दिल जीत लिया। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मॉरीशस के दौरे पर पहुँचे तो बिहारी पारम्परिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया था। प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार में बनारसी साड़ी प्रदान की। साथ ही उन्होंने प्रयागराज के संगम का पवित्र जल भी उन्हें प्रदान किया। मोदी ने बताया कि भारत में आयोजित महाकुंभ का पवित्र जल मॉरीशस के ‘गंगा तालाब’ में डाला जाएगा, जो भारतीय प्रवासियों के लिए पूजनीय झील है। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए खासतौर पर भोजपुरी बोली जिससे लोग बहुत खुश हुए। मोदी ने अपने 30 मिनट के भाषण के दौरान अक्सर भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया, क्योंकि इस द्वीपीय देश की 70 प्रतिशत आबादी भारतीय मूल की है, जो मुख्य रूप से भोजपुरी भाषी हैं।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री भाषण भले पोर्ट लुइस में दे रहे थे लेकिन उन्होंने दिल पूर्वांचलियों का जीत लिया। बिहार में चूंकि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए प्रधानमंत्री के संबोधन को बिहार चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। हम आपको यह भी बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान करने का भी ऐलान किया। मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। रामगुलाम ने कहा कि मोदी यह विशिष्ट सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं। हम आपको यह भी बता दें कि यह किसी अन्य राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
इसे भी पढ़ें: मॉरीशस ने भी बढ़ाया भारत का मान, ग्रैंड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ द स्टार सम्मान पाने वाले पहले भारतीय पीएम बने नरेंद्र मोदी
जहां तक प्रधानमंत्री के संबोधन की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ’ के बीच एक सेतु करार दिया। उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश भर नहीं है, बल्कि भारत के परिवार का हिस्सा है। मोदी ने पोर्ट लुइस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी द्वीपीय देश को नये संसद भवन के निर्माण सहित विकास में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। हम आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम, उनकी पत्नी और कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए। मोदी ने भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और रणनीतिक संबंधों पर जोर दिया तथा हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए उनकी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉरीशस ‘मिनी इंडिया’ की तरह है।”
अन्य न्यूज़