West Bengal: पश्चिमी मिदनापुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश

crashes
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Feb 13 2024 6:00PM

वायुसेना का पायलट पैराशूट की मदद से हादसे में बच गया। दोपहर करीब 3:35 बजे युद्धक विमान धान के खेत में गिर गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाके में दहशत का माहौल देखा गया।

मंगलवार को बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा एयर बेस पर वायुसेना के प्रशिक्षण के दौरान डायसा इलाके में एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायुसेना का पायलट पैराशूट की मदद से हादसे में बच गया। दोपहर करीब 3:35 बजे युद्धक विमान धान के खेत में गिर गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाके में दहशत का माहौल देखा गया।

भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। किसी की जान का नुकसान या नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़