राकेश टिकैत ने बताई 26 तारीख की योजना, बोले- हम राज्यपाल के माध्यम से कहेंगे अपनी बात
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 तारीख को लोग हर राज्य में राज्यपाल या उपराज्यपाल के यहां जाएंगे। उनको ज्ञापन देंगे और मिलेंगे। कोरोना है तो 5-6 लोग जाएंगे।
नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन नवंबर के आखिरी सप्ताह से जारी है। इसी बीच भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार से राज्यपाल और राष्ट्रपति बड़े होते हैं। हम राज्यपाल के पास जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: सरकार यह गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएंगे: राकेश टिकैत
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 तारीख को लोग हर राज्य में राज्यपाल या उपराज्यपाल के यहां जाएंगे। उनको ज्ञापन देंगे और मिलेंगे। कोरोना है तो 5-6 लोग जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार नहीं सुन रही है तो राज्यपाल और राष्ट्रपति बड़े होते हैं। हम राज्यपाल के माध्यम से अपनी बात कहेंगे।
इससे पहले राकेश टिकैत ने हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि या तो किसान और जनता रहेगी या ये सरकार रहेगी। अन्नदाता की आवाज झूठे मुकदमों से दबने वाली नहीं है।
या तो ये किसान और जनता रहेगी या ये सरकार रहेगी। अन्नदाता की आवाज झूठे मुकदमों से दबने वाली नहीं है..#खट्टर_सरकार_किसानों_पर_अत्याचार
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 21, 2021
इसे भी पढ़ें: कृषि कानून रद्द नहीं होंगे, सरकार किसानों से प्रावधानों पर बातचीत को तैयार: तोमर
उल्लेखनीय है कि किसान नेता ने शनिवार को कहा था कि देश की राजधानी को किसानों ने पिछले 7 महीनों से घेर रखा है। भारत सरकार को शर्म नहीं आती ? हम कहां बैठें ? हमारा कोई घर है वहां। ये गलतफहमी सरकार अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा।
अन्य न्यूज़