पाकिस्तान से बातचीत किये बिना हम शांति से नहीं रह सकते: फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah
प्रतिरूप फोटो

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक आप (भारत) पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते,तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, कभी भी।मुझसे यह बात लिखवा लीजिये।

जम्मू| नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए जोर देते हुए कहा कि जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते।

उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते। अब्दुल्ला ने कहा, हम वहां (सियालकोट) जाते। पहले ऐसा होता था। आजादी से पहले लोग ट्रेनों में आते थे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की दुहाई देने वाली मोदी सरकार गुमशुदा: कांग्रेस

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक आप (भारत) पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते,तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, कभी भी। मुझसे यह बात लिखवा लीजिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़