सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया, VIDEO वायरल

Ram Gopal Yadav
ANI
अंकित सिंह । Jun 28 2024 12:13PM

एक वीडियो में सपा सांसद राम गोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोग उनकी कार तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश शुरू हो चुकी है। लोगों को गर्मी से हारत भी मिली है। हालांकि, जलभराव की समस्या शुरू हो गई है। पहली ही बारिश में दिल्ली के कई हिस्सों में पानी लग गया है। सुबह से ही लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वीवीआपी इलाके में भी ये दिक्कत देखने को मिल रही है। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में सपा सांसद राम गोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोग उनकी कार तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

इसे भी पढ़ें: 'NDA सरकार ने जल्दबाजी में Delhi Airport का किया अधूरा उद्घाटन', विपक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

इसके बाद सपा नेता ने एक बयान में कहा कि एनडीएमसी तैयार नहीं है। बारिश देर से हुई, फिर भी नालों की सफाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर नालों की सफाई हो गयी, तो ऐसी स्थिति कभी नहीं आयेगी। नीति आयोग के एक सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री, अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल, जनरल यहां रहते हैं। लेकिन जलजमाव होने पर आवागमन में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि संसद में जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा। मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं। उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए, पानी हमारे घरों में घुस गया है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Heavy Rain | भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में थम गई हलचल, कई सड़को पर लगा भायानक यातायात जाम | Watch Video

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया। बारिश देर रात तीन बजे शुरू हुई थी। सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। लोगों ने भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। वहीं, भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़