जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मंगलवार को मतदान

voting-on-tuesday-for-the-fourth-phase-of-panchayat-elections-in-jammu-and-kashmir
ankit@prabhasakshi.com । Nov 26 2018 8:19PM

उन्होंने कहा कि चौथे चरण में सरपंच की 339 सीटों और पंच की 1749 सीटों के लिए 5470 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

जम्मू। जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होगा और 2,618 मतदान केंद्रों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने कहा कि कश्मीर के 639 और जम्मू डिविजन के 1,979 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा और दोपहर दो समाप्त हो जाएगा। सीईओ के मुताबिक, चौथे चरण के मतदान के लिए 777 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जिनमें कश्मीर के 571 और जम्मू के 206 मतदान केंद्र शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि चौथे चरण में सरपंच की 339 सीटों और पंच की 1749 सीटों के लिए 5470 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस चरण में 4,72,160 मतदाता सरपंच सीटों के लिए जबकि 3,32,502 वोटर पंच सीटों के लिए मतदान करेंगे। काबरा ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। कश्मीर में 64.5 प्रतिशत और जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में जम्मू में 80.4 प्रतिशत और कश्मीर में 52.2 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण के चुनाव में कुल 75.2 फीसदी वोट पड़े थे जिसमें कश्मीर में 55.7 प्रतिशत और जम्मू में 83 फीसदी मतदान शामिल था। काबरा ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) को तैनात किया गया है। सरकार ने उन इलाकों में छुट्टी घोषित की है जहां मंगलवार को मतदान होना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़