मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए कार्यालय का हुआ उद्घाटन, 11 करोड़ परिवारों से करेंगे संपर्क !
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 13 2021 7:55PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास ने इसका उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह निधि समर्पण अभियान विश्वव्यापी है और इस अभियान के अंतर्गत प्रांत के 11 करोड़ परिवारों के लगभग 70 करोड लोगों तक व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा।
जयपुर। अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिये राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास ने इसका उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील करने कांग्रेस मैदान में उतरी
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह निधि समर्पण अभियान विश्वव्यापी है और इस अभियान के अंतर्गत प्रांत के 11 करोड़ परिवारों के लगभग 70 करोड लोगों तक व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा। इस अवसर पर 20 लोगों ने 30 लाख रुपए का सहयोग करने की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़