Vishwa Hindu Parishad राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अगरतला में करेगी रैली का आयोजन

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 12 2024 3:06PM
राज्य में विहिप के सचिव शंकर रॉय ने कहा कि पूरे त्रिपुरा से करीब 7,000 धार्मिक नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है जिसका आयोजन विवेकानन्द ग्राउंड में किया जाएगा।
अगरतला। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को अगरतला में एक रैली का आयोजन करेगी। राज्य में विहिप के सचिव शंकर रॉय ने कहा कि पूरे त्रिपुरा से करीब 7,000 धार्मिक नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है जिसका आयोजन विवेकानन्द ग्राउंड में किया जाएगा। उन्होंने कहा, हमने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए द्वार से द्वार अभियान पहले ही शुरू कर दिया है।
इसके अलावा विहिप लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए 13 जनवरी को एक रैली भी आयोजित करेगी। रॉय ने कहा, हम लोगों से 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम देखने का आग्रह करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राज्य के सभी मंदिरों में पुजारी विशेष अनुष्ठान करेंगे और लोगों से भगवान राम के लिए अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आग्रह करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़