तरुण विजय को VHP द्वारा अयोध्या प्रस्थान पर भव्य विदाई

tarun vijay1
PR

इस अवसर पर उत्तराखण्ड विश्व हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री श्री अंकुर जी, बजरंग दल के संयोजक श्री विकास वर्मा, दुर्गेश चौरासिया, अनूप कुमार, सरदार जीत सिंह , नितिन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वि हि प कार्यकर्ता थे।

आज पूर्व सांसद और पाँचजन्य के संपादक के रूप में मंदिर संग्राम के वैचारिक अग्रणी श्री तरुण विजय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष आमंत्रित के नाते रवाना हुए. विश्व हिंदू परिषद उत्तराखण्ड द्वारा घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और पूजा के बाद पलटन  बाजार से शोभा यात्रा में उनको विदाई दी गयी. बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक ही नारा जय श्री राम के साथ तरुण विजय जी को रवाना किया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड विश्व हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री श्री अंकुर जी, बजरंग दल के संयोजक श्री विकास वर्मा, दुर्गेश चौरासिया, अनूप कुमार, सरदार जीत सिंह , नितिन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वि हि प कार्यकर्ता थे. सह संगठन मंत्री श्री अंकुर कुमार का शोभा यात्रा से पूर्व संबोधन हुआ जिसमें उन्होंने कहा चार सौ वर्ष के संघर्ष का सुफल आज मिला है, अभी मथुरा काशी और तीस हजार मंदिर मुक्त कराना शेष है। श्री तरुण विजय 24 जनवरी को अयोध्या से श्री राम रज कलश लेकर स्टेशन से वि हि प कार्यालय तक शोभा यात्रा में लाए जाएँगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़